Rudraprayag : कांग्रेस ने अनुसांगिक संगठनों के विस्तार पर की चर्चा
जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग के संबंधित संगठन के पदाधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में जिला एवं ब्लाक स्तर पर समितियों के विस्तार सहित सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चर्चा करते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है।
वक्ताओं ने कांग्रेस के सहयोगी संगठनों के जिला और ब्लाक स्तर पर समितियों के विस्तार पर भी चर्चा की है। केदारनाथ विधानसभा प्रभारी मुकेश नेगी, रुद्रप्रयाग प्रभारी श्याम लाल आर्य, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि सेमवाल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिव सिंह रावत, पंचायत राज अध्यक्ष अजय पुंडीर, उद्योग व्यवसाय अध्यक्ष प्रमोद गुसाईं, एनएसयूआई संयोजक अरविंद गुसाईं, आईटी सेल अध्यक्ष देवेंद्र भंडारी, इंटक अध्यक्ष राजेश थपलियाल, महासचिव शैलेंद्र गोस्वामी, महासचिव पंकज शुक्ला उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट और महासचिव शैलेंद्र गोस्वामी ने की।