प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार: सचिन पायलट
रुड़की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट मंगलवार को मंगलौर पहुंचे। नारसन बर्डर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया। पूर्व एमएलसी उत्तर प्रदेश चौधरी गजे सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया। हालांकि इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के कारनामों को देश समझ चुका है और आने वाले चुनावों में राजस्थान और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।
वहीं चौधरी गजे सिंह ने कहा कि सचिन पायलट अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट के पद चिन्हों पर चलकर समाज सेवा एवं राजनीति में उच्च शिखर पर स्थान बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा नेता से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके साथ ही सचिन पायलट ने विधायक काजी निजामुद्दीन के मंगलौर स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें मातृत्व शोक प्रकट किया। इस दौरान वाली पुलिस बल तैनात रहा।
इस अवसर पर सेठपाल पंवार, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, सचिन चौधरी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, दीपक पंवार, अफजाल प्रधान, राव कुर्बान अली, सुधीर चौधरी, जितेंद्र पंवार, कुलदीप सूर्यवंशी, राव बिलावर, अमित चौधरी, श्रीकांत तोमर, सेठपाल चौधरी, प्रवेंद्र चौधरी, रविन्र चौधरी,विशाल चौधरी, राजत चौधरी, विक्रांत चौधरी, सोनू गुज्जर, मुकेश यादव, मास्टर यशपाल, राव मश्कूर आदि उपस्थित रहे।