देहरादून। महानगर कांग्रेस ने रेलवे से जुड़े छोटे दुकानदारों और कुलियों की समस्या को उठाते हुए समाधान की मांग की है। इस संबंध में महानगर कांग्रेस की ओर से मुरादाबाद रेल मंडल के मंडलीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) को ज्ञापन भी भेजा गया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दून के रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर से मुुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। लालचंद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले लगभग डेढ़ साल से समाज का हर वर्ग बुरी तरह से प्रभावित है। कई परिवारों ने अपने प्रियजनों और एकमात्र कमाऊ सदस्यों को खो दिया। कई लोग बेरोजगार हो गए।
देहरादून रेलवे स्टेशन पर स्टॉल और ठेली लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले छोटे दुकानदारों और रेलवे कुलियों के सामने भी भयंकर आर्थिक संकट खड़ा है। पहले तीन महीने तक रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य के चलते यहां पर ट्रेनों का संचालन बंद रहा।
उसके कुछ ही समय बाद कोरोना आने से फिर से ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा। अब उन्हें बच्चों की फीस जमा करने और परिवार का भरण पोषण ठीक से करना बहुत मुश्किल हो रहा है। रेलवे स्टेशन पर स्टॉल और ठेली लगाने वाले दुकानदारों के साथ ही कुलियों को पर्याप्त आर्थिक मदद दी जाए और उनकी लाइसेंस फीस कम की जाए। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, नीनू सहगल, सचिन थापा, अर्जुन सोनकर, रमेश कुमार मंगू, दिवाकर, राजेन्द्र सिंह, नीरज नेगी, अवतार सिंह, सलमान अहमद, अरुण शर्मा, कुलदीप चौधरी आदि शामिल रहे।