बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इससे पूर्व उन्होंने मुख्य बाजार में मार्च कर सरकार से बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में पैदल मार्च किया। इसके पश्चात उन्होंने नए बस स्टेशन स्थित रामलीला मंच में धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि सात अप्रैल को राज्य स्तरीय महंगाई मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत देश के सभी राज्य मुख्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिंह बिष्ट, महावीर सिंह पंवार, सूरज नेगी, माधो सिंह, आनंद सिंह नेगी, महामंत्री नरेंद्र सिंह रावत, जसपाल भारती, गुड्डू भिलंग्वाल, जसपाल कुमार आदि मौजूद थे।