continuous problems in traffic Dehradun-Haridwar bypass : देहरादून-हरिद्वार बाईपास पर वाहनों की अत्यधिकता के कारण ट्रैफिक मेंं लगातार दिक्कते आ रही है. जिसके चलते लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी यातायात में आ रही दिक्कतो को लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने एसपी ट्रैफिक, सीओ ट्रैफिक और थाना प्रभारी से यातायात व्यवधान को लेकर जल्द रिपोर्ट देने को कहा. साथ ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से सभी वेडिंग प्वाइंट में नक्शे के अनुरूप पार्किंग स्थलों को चैक करने के लिए संबंधित को नोटिस दिए जाने के लिए कागजी कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढिए : बड़ी खुशखबरी : सरकारी नौकरी की तैयार करने वाले युवा इन पदो के लिए कर सकते है आवेदन..
शादी समारोह के कार्यक्रम के कारण बड़ रही यातायात में अव्यवस्थाए | continuous problems in traffic Dehradun-Haridwar bypass.
वहीं मंगलवार को हरिद्वार बाईपास रोड पर 6 किमी के एरिया में लगभग 40 से 45 वेडिंग प्वाइंटों में शादी समारोह के कार्यक्रम के कारण यातायात का भारी दबाव होना पाया गया. इसके अलावा रोड पर एक धार्मिक आयोजन होने से भी यातायात में दिक्कत आई, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल बाईपास रोड से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कराई.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में एमडीडीए से सभी वेडिंग प्वाइंट्स में नक्शे के तहत पार्किंग स्थलों को चैक करने के लिए कहा जाएगा. पर्याप्त पार्किंग ना होने पर संबंधित को नोटिस भेजकर कार्रवाई करने के लिए भी बात कही जाएगी. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकतर वेडिंग प्वांइट्स में शादी समारोह में आने वाले वाहनों की अपेक्षा पार्किंग स्थल कम पाया गया है. जिसका एक संभावित कारण यह भी हो सकता है कि पास नक्शे में पार्किंग स्थल को अधिक दर्शाया गया हो और मौके पर नक्शे के तहत पार्किंग स्थल उपलब्ध ना हो.
ये भी पढिए : मुख्यमंत्री ने नंदा गौरा योजना एवं महालक्ष्मी किट योजना के ऑनलाइन पोर्टल का किया शुभांरभ।