उत्तराखंड में कम हो रहा है कोरोना का असर, आज 446 लोग कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में आज कुल 446 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की संख्या में लगातार कमी आ रही है, जो एक अच्छी खबर है। हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में कुल 23 लोगों की मौत हुई है। फिर भी थोड़ी सी लापरवाही इस संक्रमण का ग्राफ बढ़ा सकती है।
कर्फ्यू के दौरान जिस तरह से जनता ने सहयोग किया है, उससे उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी आई है. उत्तराखंड में अब तक 334024 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 3 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
उत्तराखंड में फिलहाल कुल 16125 केस एक्टिव हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कुल 1580 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा से सात, बागेश्वर से छह, चमोली से 23, चंपावत से चार, देहरादून से 121, हरिद्वार से 67, नैनीताल से 25, पौड़ी गढ़वाल से 20, पिथौरागढ़ से 61 रुद्रप्रयाग में टिहरी गढ़वाल के 9, उधमसिंह नगर के 54 और उत्तरकाशी के 23 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।