ग्रामीणों की शत प्रतिशत कोविड सेम्पलिंग : अजय पुण्डीर
रुद्रप्रयाग । उतराखंड़ में कोरोना संक्रमण का सैलाब बेकाबू होकर अब गांवों तक फैल चुका हैं।
रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के भ्यूंता भरदार क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पुण्डीर ने मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग को ज्ञापन भेजकर ग्राम पंचायत खरगेड़ में ग्रामीणों की शत प्रतिशत कोविड सेम्पलिंग करवाने की मांग की है।
सीएमओ रुद्रप्रयाग को प्रेषित ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य भ्यूंता अजय पुण्डीर ने कहा है कि वर्तमान समय में गांव में अधिकांश लोग वायरल बुखार व खांसी से पीड़ित हैं जिससे अन्य लोग भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने सीएमओ से शीघ्र गांव में शत प्रतिशत लोगों की कोविड सेम्पलिंग करवाने की मांग की।