उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ा कर्फ्यू, बाजार खुलने के समय किए गए बदलाव
उत्तराखंड में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है वहीं सरकार ने संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है. राज्य में एक जून तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है.
वहीं, बाजार के खुलने के समय में भी बदलाव हुआ है। अब बाजार सुबह 11 बजे से सुबह 8 बजे तक खुले रहेंगे। अभी तक यह अवधि सुबह 7 बजे से 10 बजे तक थी। इसके अलावा किराना की दुकानें 28 मई को सुबह आठ से 12 बजे तक खुलेंगी। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है।
सुबोध उनियाल ने कहा कि संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन अभी भी संख्या कम नहीं है. इसलिए सरकार ने कर्फ्यू को बरकरार रखने का फैसला किया है।
सुबोध उनियाल ने कहा कि व्यापारियों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री से परामर्श कर सुबह आठ बजे से 11 बजे तक बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसमें आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, मांस-मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेंगी।
उन्होंने बताया कि राशन और किराना स्टोर 28 मई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आम जनता के लिए खुले रहेंगे। इस दौरान जनता आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए यात्रा में छूट रहेगी।