केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया। गौरीकुंड में एक होटल में गैस सिलिंडर में आग लगने से धमाका हो गया। धमाका के चलते यहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू करने में जुटी। शुक्रवार सुबह हुए धमाके के चलते कुछ देर के लिए यात्रा रोक दिया गया।
आपदा प्रबंधन और SDRF ने आग बुझाई। गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ। बता दें कि गौरीकुंड में न्यू वर्षा होटल में सिलिंडर पर आग लगी जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। NDRF व पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसा के दौरान यात्रा रोक दी गई थी। आग पर काबू पाने के बाद फिर से यात्रा शुरू कर दी गई है।