देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। पीएम से चर्चा के बाद डीएम काफी उत्साहित नजर आए. इस बातचीत के दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिले में कोरोना की स्थिति और यहां किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। डीएम ने प्रधानमंत्री को बताया कि देहरादून जिले का कुछ हिस्सा मैदानी है और बाकी हिस्सा पहाड़ी है. इसलिए यहां कोरोना की रोकथाम के लिए अलग-अलग तरीके से काम किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। आइसोलेशन किट की डिलीवरी भी तेज कर दी गई है। क्वारेंटीन के नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मदद मांगी जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारियों को कोरोना के खात्मे के लिए उत्साहित किया, साथ ही दिशा-निर्देशों के साथ आवश्यक निर्देश भी दिए। इतना ही नहीं बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगर जिलाधिकारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाना चाहते हैं तो इसके लिए उनकी तरफ से पूरी छूट है।
देश के प्रधानमंत्री से सकारात्मक बातचीत के बाद जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने नया जोश दिखाया. उन्होंने कहा कि पीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय बोलियों के माध्यम से संक्रमण की जानकारी का प्रसार करने को कहा है. जिला जब कोरोना से जंग जीतेगा, तभी देश जीत पाएगा। हमें इसी मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ना है।
मंगलवार को डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव ने देश के 10 राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बातचीत के बाद डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करना बेहद गर्व का क्षण है. उन्होंने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जो निर्देश दिए, उनका निश्चित तौर पर लोगों को फायदा होगा. अब आयुष-64 टैबलेट को भी पीएम के निर्देश पर होम आइसोलेशन किट में शामिल किया जा रहा है। कोरोना को हराने की दिशा में नई ऊर्जा का संचार होगा।