दर्द से तड़पाती महिला का रास्ते में कराया गया प्रसव
जिले चमोली के दूरस्थ गांव भनाली की प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का अस्पताल लाते समय रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा। सुखद बात यह है कि, मां और बच्चे की जान बच गई। लेकिन यह घटना राज्य के हेल्थ सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर गई। निजमूला घाटी के भनाली गांव निवासी मीना देवी (24) को रविवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुईं। परिजन और ग्रामीण दर्द से तड़पती मीना को पालकी में बैठा कर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। गांव से दो किमी दूर ही पहुंचे थे कि, मीना दर्द के मारे तड़पने लगी। इसके बाद पालकी के साथ चल रही महिलाओं ने रास्ते में ही ओट लगा मीना का प्रसव कराया। मीना और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। प्रसव कराने के बाद सभी लोग वापस गांव लौट गए।
- प्रवक्ता के लिए भी टीईटी की तर्ज पर परीक्षा होगी
- उत्तराखंड सरकार का चुनावी साल में ग्राम पंचायतों को तोहफा
- अगस्त्यमुनि ब्लॉक के क्यूंजा घाटी के दौला गांव में शराबबंदी, उल्लंघन पर एक हजार जुर्माना
- Uttarakhand Police Bharti :उत्तराखंड पुलिस में 2 हजार कांस्टेबल की भर्ती
- उत्तराखंड के कई जिलों के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे, जानिये जिलों के नाम