देहरादून। युवा कांग्रेस ने मुक्त विवि में हुई अवैध भर्ती की जांच और कार्रवाई की मांग की। उन्होनें सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री पर आरेाप लगाते हुए कहा कि जीरो टालरेंस के नाम पर सभी जगह भ्रष्टाचार किया जा रहा है। युकां प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली ने आरोप लगाया कि कुलपति व मंत्री के रिश्तेदारों को असंवैधानिक तरीके विवि में भर्ती किया गया। कहा कि इससे प्रदेश के युवा का मनोबल निरंतर गिर रहा है और युवाओं का संविधान के प्रति विश्वास उठता जा रहा है।
उत्तराखंड: मॉल में चोरी करते हुए शातिर महिलाओं का वीडियो वायरल
उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट की बनाई गई एसआईटी से जांच करवाने की मांग की। मांग करने वालों में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती, प्रदेश महासचिव कमल कांत, प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आयुष्यमान, जिला महासचिव अकरम,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत,जिला महासचिव रोहित करण,प्रदेश सचिव अभय कथुरा, महानगर महासचिव हरेंद्र नेगी और प्रदेश संयोजक दीपक बिष्ट आदि शामिल रहे।