देवस्थानम बोर्ड के विरोध में बुधवार को केदारनाथ के श्रद्धालुओं ने गुप्तकाशी में रैली निकाली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कहा कि बोर्ड भंग होने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने इसका संकल्प लिया।
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ तीर्थयात्रियों का आंदोलन 32वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने सरकार और बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की।
इससे पहले मंगलवार को केदारनाथ में आचार्य संजय तिवारी के नेतृत्व में तीर्थयात्रियों ने बारिश के बीच बोर्ड के खिलाफ धरना दिया. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, वे आंदोलन करते रहेंगे।
इधर, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला और महासचिव कुबेरनाथ पोस्ती ने बताया कि गुप्तकाशी में हुई रैली में केदारघाटी के सभी गांवों के लोग शामिल हुए, जो केदारनाथ से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के गठन के पहले से ही तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारी विरोध करते आ रहे हैं। बावजूद इसके सरकार ने उन्हें बिना विश्वास में लिए बोर्ड का गठन व विस्तार किया है।