उत्तराखण्ड के DGP श्री अशोक कुमार ने कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे उत्तराखण्ड पुलिस के सभी जवानों का हौंसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की कर्फ्यू का अनुपालन सख्ती से पूरी दृढता के साथ कराएं, लेकिन मानवीय दृष्टिकोण भी बनाए रखें। इंसानियत के नाते जितनी मदद हम लोगों की कर सकते हैं उतनी हम करते रहें।
अभी तक जरूरतमंदों की मदद के लिए उच्चकोटि का सेवाभाव, अनुशासन व कर्तव्यपरायणता आपने दिखाई है उस पर उन्हें गर्व है। इंसानियत के दुश्मन कालाबाजारियों के विरूद्ध हमें सख्त से सख्त कार्यवाही करनी है। साथ ही, उन्होंने कोरोना से बचने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को सजग व सावधानीपूर्वक पूरी एहतियात के साथ कर्तव्य निर्वहन करने की अपील की है।