जखोली। जनपद के फ्लाइंग दश्ते की टीम ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा सम्पादित करने के निर्देश दिये हैं। मंगलवार को डायट रतूड़ा के प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी के नेतृत्व में सचल दश्ते की टीम ने जखोली के कैलाश बांगर,कोट,ओंकारानन्द जखोली,रामाश्रम,नागेन्द्र इंका बजीरा सहित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा की सुचिता एवं गरिमा बनाते हुए नकल विहीन परीक्षा सम्पादित करने के निर्देश दिये हैं।
प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी ने अति संवेदनशील केन्द्र राइंका कोट बांगर को वर्तमान में अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र के स्थान पर सामान्य परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजने के लिए केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय तक सड़क मार्ग सुविधा उपलब्ध होने के कारण सुगम व्यवस्था हो जाने से अब संवेदनशील की कोई स्थिति केंन्द्र पर नहीं है।
भ्रमण के दौरान प्राचार्य सेमल्टी ने नागेन्द्र इंका बजीरा में केन्द्र व्यवस्थापक शिव सिंह रावत व कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा को गरिमामय ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर सचल दल टीम में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द जगवाण,आशीष शुक्ला,शोभा डोभाल आदि मौजूद थे।