जिला मुख्यालय का नया बस अड्डा मार्ग सिस्टम की लचर कार्यशैली का जीवंत उदाहरण बना हुआ है। गड्ढों से पटा मार्ग इन दिनों बरसाती पानी से लबालब हो रखा है, जिस पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
बदरीनाथ हाईवे को नया बस अड्डा से जोड़ने के लिए करीब दो दशक पूर्व बना तीन सौ मीटर लंबा मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल है। हाईवे से ही मार्ग का करीब 40 मीटर हिस्सा उबड़-खाबड़ होने के साथ ही कीचड़ से सना हुआ है। व्यापार संघ के महामंत्री कमल सिंह रावत का कहना है कि मार्ग के बारे में प्रशासन, लोनिवि व नगर पालिका को अवगत कराने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही है। दूसरी तरफ धनपुर के गांवों को जोड़ने वाला तूना-बौंठा मोटर मार्ग भी अपनी बदहाली पर रो रहा है।