Director of National Horticulture Board reached Srinagar :श्रीनगर। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के नवनियुक्त निदेशक वीरेन्द्र जुयाल के श्रीनगर आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया, इस दौरान वे पत्रकारों से भी मुख़ातिभ हुए।
उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की उनकी पहली प्राथमिकता उत्तराखंड के बंजर पड़े खेतों को आबाद करना होंगी, साथ ही उन्होने कहा कि उत्तराखंड में भी कृषि और बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। वे बागवानी करने वाले किसानों की हर संभव मदद का प्रयास करेंगे। सरकार के द्वारा बागवानी करने वाले किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं, लेकिन उन योजनाओं का लाभ आम लोगो तक नहीं पहुचता जिसके लिए वे उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र में जाकर कार्यशालाओ के माध्य्म से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे,ताकि बागवानी करने वाले किसानों तक उन योजनाओं का लाभ पहुँच सके।
उत्तरकाशी जैसे जनपद में सेब की बागवानी बहुतायत मात्रा में की जाती | Director of National Horticulture Board reached Srinagar
उन्होने कहा कि उत्तराखंड के कई ऐसे जगह हैं जहाँ किसान बागवानी करता हैं लेकिन उसको किसी भी तरीके का लाभ प्राप्त नहीं होता हैं। उत्तरकाशी जैसे जनपद में सेब की बागवानी बहुतायत मात्रा में की जाती हैं,लेकिन वहाँ कोल्ड स्टोरों की कमी होने के चलते किसान को बाजार में अने पोने दामों पर फलो को बाजार बेचना पड़ता हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बागवानी के कार्यो को गति दी जाएगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र,व्यपार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल,वासुदेव कण्डारी,पंकज सती आदि मौजूद रहे।
ये भी पढिए : चमोली : 71 वे ओधोगिक एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में दिखी गढ़-कुमाऊं की संस्कृति..