आयुष रक्षा कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए आयुष किट का वितरण एवं घरेलू उपचारों का प्रचार आयुष रथ के माध्यम से किया जाएगा।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आयुष रथ को जिला कार्यालय परिसर से सभी विकास खण्डों के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग द्वारा भिजवाते हुए कहा कि इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह भी तय किया जाए कि काढ़े सहित अन्य दवाओं की मात्रा कितनी मात्रा में ली जाए। ताकि आयुष किट सांकेतिक बीमारियों को रोकने और संक्रमण को फैलने या बढ़ने से रोकने में मददगार हो सके।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ स्वदेश रावत ने बताया कि रवाना रथ में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा दिया गया है, जो सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स, मरीजों और होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा ताकि कोविड मरीजों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा होम्योपैथिक विभाग द्वारा दवाओं की एक किट उपलब्ध कराई गई है। डॉ अशोक तिवारी ने बताया कि डीसीसीसी में भर्ती माइल्ड रोगियों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन कर्मियों को सबसे पहले इस दवा का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, डॉ. फिरोज खान, डॉ. शिव शांतेश, फार्मासिस्ट एसएस राणा, नवल किशोर आदि उपस्थित थे।