Sunday, April 2, 2023
Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में पार्किंग के लिए डीएम ने किए पार्किंग स्थल चिन्हित

रुद्रप्रयाग में पार्किंग के लिए डीएम ने किए पार्किंग स्थल चिन्हित

यात्रा सीजन में जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित अनेक नगरीय कस्बों में पार्किग के अभाव में जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में इस परेशानी के समाधान के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्थलीय निरीक्षण कर पार्किंग स्थल चिह्नित किए हैं। ताकि देश विदेश से आने वाले यात्रियों व पर्यटकों जाम की समस्या से दिक्कत न जूझना पड़े। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए पार्किंग स्थल चिह्नित करने के लिए जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि केदारनाथ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से यातायात संचालन में काफी दिक्कतें होती हैं। साथ ही पार्किंग की सीमित व्यवस्था के कारण कई बार अनावश्यक रूप से यातायात प्रभावित हो जाता है जिस कारण स्थानीय नागरिकों सहित तीर्थ पर्यटकों को भी काफी परेशानियां होती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप तथा नगर पालिका परिषद के समीप पार्किंग बनाने हेतु सर्वे (निरीक्षण) करवाया जा रहा है।

इसके साथ ही मयाली में भी पार्किंग निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही कर ली गई है, जबकि गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के मध्य पार्किंग स्थल बनाए जाने के लिए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ व जिला पर्यटन अधिकारी को संयुक्त निरीक्षण करते हुए पार्किंग स्थल का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद में यदि कोई व्यक्ति अपनी निजी भूमि पर पार्किंग बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा, इससे जहाँ एक ओर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं दूसरी तरफ जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।

Ankur Singhhttps://hilllive.in
Hilllive.in पर उत्तराखंड के नवीनतम और ब्रेकिंग हिंदी समाचार पढ़ें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

मसूरी में सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, कई लोगों के घायल...

0
मसूरीः देहरादून मसूरी मार्ग पर एल खान के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कई यात्री घायल...

उत्तराखंड: रेवती के हौसले के आगे हार गया बाघ, हाथ में दरांती लेकर आदमखोर...

0
पहाड़ पर लोग कुछ सीखें या न सीखें मगर हिम्मत और हौसला जरूर सीख जाते हैं। पहाड़ों के कठोर जीवन के बीच लोग हर तरह...

आज से हो रहे ये 5 बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव

0
शनिवार से नए महीने अप्रैल 2023 की शुरुआत हो रही है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं,...

केदारनाथ में आर्टिफिशियल त्रिशूल लगाए जाने का विरोध, तीर्थ पुरोहितों ने अजेंद्र अजय पर...

0
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारसभा कार्यकारिणी सदस्य संतोष त्रिवेदी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की कार्यशैली पर...

उत्तराखंड: कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लिस्ट हुई जारी

0
उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस संगठन ने जारी की जिला अध्यक्षों की लिस्ट कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि...