शहरी क्षेत्रों में Zomato, Swiggy से पहुंचाई जाएंगी दवाएं
ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा, सरकार ने शहरी क्षेत्रों में लक्षणों वाले लोगों को तुरंत कोविड किट प्रदान करने की तैयारी की है। इसके तहत ज़ोमैटो, स्विगी, टैक्सी यूनियन, ऑटो रिक्शा यूनियन, स्वैच्छिक संगठनों, की मदद से तत्काल कोविड किट पहुंचानी होगी। ताकि कोरोना के लक्षणों वाले लोगों को समय पर उपचार मिल सके।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 171454 स्वस्थ
- अल्मोड़ा के 4920 मरीज स्वस्थ हुए
- बागेश्वर में 1916 मरीज स्वस्थ हुए
- चमोली जिले में 5002 मरीज स्वस्थ
- चंपावत जिले में 3373 मरीज स्वस्थ हुए
- देहरादून में 60851 मरीज स्वस्थ हुए
- हरिद्वार में 26538 मरीज स्वस्थ हुए
- नैनीताल में 22947 मरीज स्वस्थ हुए
- पौड़ी गढ़वाल में 6631 मरीज स्वस्थ हुए
- पिथौरागढ़ में 4311 मरीज स्वस्थ हुए
- रुद्रप्रयाग में 3102 मरीज स्वस्थ हुए
- टिहरी गढ़वाल में 5140 मरीज स्वस्थ हुए
- उधम सिंह नगर में 20732 मरीज स्वस्थ
- उत्तरकाशी में 5991 मरीज स्वस्थ हुए