Rudraprayag : 15 दिन में 20 क्विंटल लहसुन बेचकर कमाए 1.5 लाख
बरसू गांव में किसान विजय सेमवाल सब्जी पैदा कर मिसाल कायम कर रहे हैं. इस साल उन्होंने दो नाले की जमीन पर लहसुन पैदा कर करीब 15 दिन में 20 क्विंटल लहसुन बेचकर डेढ़ लाख की कमाई की है. जबकि वह कुल 30 नाली भूमि पर उत्पादन कर अन्य सब्जियां भी खेतों में उगा रहे हैं।
बरसू गांव में किसान विजय सेमवाल करीब छह साल से 30 नाले की जमीन पर सब्जियां और दालें उगा रहे हैं. इस साल उन्होंने जमीन के पांच नालों में प्याज और जमीन के दो नालों में लहसुन बोया था। उन्होंने पिछले 15 दिनों में 20 क्विंटल लहसुन बेचकर 1 लाख 60 हजार रुपये की कमाई की है।
इन दिनों खेतों में गोभी, शिमला मिर्च और बीन्स की खेती हो रही है। उनकी सब्जियां खेतों में ही बिक रही हैं। रोजाना 10 से 15 किलो बिन्स बिक रहे हैं। प्याज की फसल भी लगभग तैयार है। सेमवाल ने कहा कि रुद्रप्रयाग नगर सहित आसपास के गांवों से रोजाना यहां कई लोग लहसुन-सब्जी खरीदने आ रहे हैं। उसके साथ दो और लोग खेती में लगे हुए हैं।