देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव करीब है। राजनीतिक पार्टियों के साथ ही विधानसभा चुनाव भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। प्रदेश में जल्द ही आचार संहिता लग सकती है। चुनाव संबंधी तैयारियों को परखने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंची।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ दो दिन के लिए उत्तराखंड दौरे पर आए। इस दौरान वो उत्तराखंड चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। दो दिन बैठकों का दौर चलेगा। जिसमें अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ जो टीम देहरादून पहुंची है, उसमें निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय व आयोग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। सभी वरिष्ठ अधिकारी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।
शुक्रवार को आयोग की टीम स्वीप गतिविधियों की जानकारी देगी. इसके साथ ही दिव्यांगजनों, युवाओं, महिलाओं और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से भी बातचीत की जाएगी. इसके बाद आयोग की टीम चुनाव व्यय निगरानी समितियों के साथ बैठक करेगी। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ आयोग की टीम की भी बैठक होगी. चुनाव खर्च निगरानी एजेंसियों से भी बातचीत की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी प्रदेश में स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही दिव्यांगजनों, युवाओं, महिलाओं और 80 वर्ष से अधिक उम्र के कुछ मतदाताओं से भी बातचीत करेंगे।
इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी। पुलिस प्रशासन भी चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है। चुनाव के सफल संचालन के लिए पिछले दिन हिमाचल पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ सीमा बैठक की गई थी। माना जा रहा है कि इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की आचार संहिता की तैयारियों पर भी चर्चा होगी.