देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 5 जनवरी के बाद उत्तराखंड में कभी भी आचार संहिता लग सकती है। दरअसल चुनाव आयोग ने साफ कर लिया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में समय पर ही चुनाव होंगे।
सुशील चंद्र चीफ Election Commissioner ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही है। यह इस बात के संकेत हैं कि चुनावी राज्यों में चुनाव स्थगित नहीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 11000 और भी ज्यादा मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे भीड़ ना हो। मतदान केंद्रों पर भीड़ रोकने के लिए मतदान का वक्त भी 1 घंटे बढ़ाया जा सकता है।
80 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं, कोरोनावायरस संक्रमित मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। पार्टियों की मांग है कि समय पर ही चुनाव संपन्न होना चाहिए। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि वक्त पर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होंगे।