उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढोतरी
देहरादून | राज्य में चुनावी साल में बिजली की दरों में इजाफा कर दिया गया है। प्रतिमाह 101 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब पहले की तुलना में अधिक बिल चुकाना होगा, जबकि कमर्शियल उपभोक्ताओं के टैरिफ में भी बढ़ोतरी की गई है।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 2021-22 के लिए बिजली की नई दरें जारी कर दी है। प्रतिमाह 101 से 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब चार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल चुकाना होगा। अभी तक इस श्रेणी में प्रति यूनिट तीन रुपये 75 पैसे चुकाना पड़ता था। यानी अब इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रतियूनिट 25 पैसे अधिक चुकाने होंगे। 201 से 400 यूनिट बिजली प्रतिमाह खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट पांच रुपये पचास पैसे के हिसाब से बिल देना होगा।
इस श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए अभी तक टैरिफ पांच रुपये पंद्रह पैसे था। यानी इस श्रेणी के लिए प्रति यूनिट 35 पैसे बढ़ाए गए हैं। महीने में 100 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को अब छह रुपये 25 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा। इस श्रेणी के लिए अभी तक टैरिफ पांच रुपये 90 पैसे तय था। यानी इस श्रेणी में भी प्रति यूनिट 35 पैसे का इजाफा किया गया है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए छोटे उपभोक्ताओं की एक बड़ी संख्या को राहत दी गई है | इसके साथ ही छोटे उद्योग व क्मर्शियल श्रेणी में भी टैरिफ नहीं बढ़ाया गया है। कप श्रेणियों में नाम मात्र की बढ़ोतरी की गई है। इससे उपभोक्ताओं पर ज्यादा भार नही बढ़ेगा। –एमके जैन, सदस्य, विद्युत नियामक आयोग