उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा के लिए 20 जून से पांच जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा जाएंगे। बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में हाईस्कूल में दो विषय में फेल और इंटर में एक विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थी फार्म भर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क नकद विद्यालय में जमा करेगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। कोई भी ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षाफल
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग विषयों के परीक्षाफल घोषित किए हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को एमएससी भूगोल प्रथम और तृतीय सेमेस्टर, एमएससी आईटी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर, एमएससी ड्राॅइंग पेंटिंग प्रथम सेमेस्टर और एमएससी अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल घोषित कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन फार्म और शुल्क विश्वविद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है, उनका रिजल्ट रोका गया है।