Rudraprayag : अवैध शराब के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार
अवैध शराब की बिक्री के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
शुक्रवार की रात को चेकिंग के दौरान अगस्त्यमुनि पुलिस ने कार को बाजार से कुछ दूरी पर रोका. टीम ने जब वाहन की जांच की तो उसमें एक से अधिक पेटी अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी अनंत भट्ट और मनोज नेगी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत सेरा-कंदरा गांव में एक महिला समेत दो लोगों को कच्ची शराब के साथ पकड़ा है. आरोपी मंगसिरी देवी और योगंबर लाल के पास से 10 लीटर कच्ची शराब और 105 किलो रेडीमेड लहन बरामद किया गया है। मौके पर लहन के अलग-अलग सैंपल लेकर नष्ट कर दिए गए।