ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं/संसाधनो के बहाने हो रही साइबर धोखाधड़ी से रहे सावधान
1. साइबर अपराधी जीवन रक्षक उपकरणों / दवाओं के नाम पर अग्रिम भुगतान की मांग करते हैं, कृपया भुगतान से पूर्व सत्यापन अवश्य करें ।
2. सोशल मीडिया/इंटरनेट पर प्रचलन में असत्यापित मोबाइल नंबर चल रहे है ये नम्बर ऑक्सीजन सिलेंडर / जीवन रक्षक दवाओं/ चिकित्सीय उपकरण बेचने का दावा करते हुये ऑनलाइन लिंक भेजकर जरुरतमंदो के साथ ठगी कर रहे हैं ।
3. कोविड-19 वायरस के नाम पर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से चैरिटी / डोनेशन/ फंड की मांग भी साइबर अपराधियों द्वारा की जा रही है, चैरिटी / डोनेशन/ फंड से पूर्व सत्यापित अवश्य करें।
4. RT-PCR परीक्षण हेतु घर से नमूना लेने की सुविधा देने के नाम पर फर्जी लिंक प्रेषित कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है ।
5. साइबर अपराधियों द्वारा प्लाज्मा दाताओं की नकली सूची सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है, कृपया किसी भी प्लाज्मा दाता से सम्पर्क करने व अग्रिम भुगतान से पहले सत्यापित अवश्य करें।