प्राइवेट विद्यालयों में 150 सीटों पर गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई शिक्षा का अधिकार अधिनिवम के तहत खिर्सू व श्रीनगर में स्थापित प्राइवेट विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों गरीब परिवार के बच्चों को एडमिशन मिलेगा। जिसमें गरीब, तलाक शुदा, विधवा, विकलांग परिवार के बच्चों को एडमिशन मिलेगा ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए प्राइवेट विद्यालयों में 150 सीटें हैं, जिन पर ऐसे जरूरतमंद परिवार अपने बच्चों को एडमिशन दिला सकते हैं। इससे बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा भी मिलेगी, साथ ही ड्रेस, पुस्तक सहित खाने का पैसा भी मिलेगा। आरटीई के तहत 21 प्राइवेट स्कूल ऐसे है जहां गरीब तबके के बच्चों को एडमिशन मिलेगा। इस बार शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि जिस वार्ड में स्कूल नहीं होगा, तो दूसरे वार्ड में स्थित विद्यालय में भी प्रवेश दिया जायेगा। यहीं नहीं स्कूलों ने स्पष्ट घोषणा पत्र जारी करते हुए शैक्षणिक सत्र 202-22 की सीटें तय कर दी है।
“आरटीई के तहत गरीब परिवार के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क रूप से प्रवेश और पढ़ाई कर पायेगे। स्कूलों ने 25 प्रतिशत के हिसाब से सीटें निर्धारित कर दी। जो आरटीई के तहत एडमिशन लेना चाहते है, वह आवेदन पत्र भरकर उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते है। आरटीई के तहत खिर्सू श्रीनगर में 150 सीटें रिक्त है। जिसमें एडमिशन लेने वाले बच्चें को खाना, ड्रेस, किताबों का खर्च भी मिलेगा” –सुबोध चमोली, प्रभारी आरटीई खिर्सू श्रीनगर