पौड़ी के थलीसैंड थाना क्षेत्र के चोरखिंडा गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, गांव में रहने वाले दो युवकों के बीच कहासुनी को लेकर एक युवक ने दूसरे के सर पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया है वहीं उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी है, घटना को अंजाम देने वाले युवक को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पौड़ी के थलीसैंड के एसएचओ रविंदर सिंह ने बताया कि चोरखिंडा गांव के रामपाल सिंह और मनोहर सिंह गांव के पास स्थित टैक्सी स्टैंड में संयुक्त रूप से चाउमीन की दुकान चलाते थे. वहीं 26 जून को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, बहस इतनी बढ़ गई कि मनोहर सिंह ने रामपाल सिंह के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहां के स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए ले जाने का प्रयास किया. लेकिन मनोहर ने फिर आकर एक और बड़ा पत्थर उठाया और घायलों के सिर पर मारा। घायल रामपाल सिंह को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।
जहां 28 जून को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसएचओ ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर के आधार पर मोहन सिंह पुत्र प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मनोहर सिंह को मंगलवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।