रूद्रप्रयाग जनपद के 26 साल के होनहार युवा गौरव भट्ट ने हासिल की है। गौरव ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित वन दरोगा परीक्षा में उत्तराखंड में पहली रैंक हासिल कर रूद्रप्रयाग जनपद का मान बढ़ाया है।
बुधवार को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन दरोगा के सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई, जिसमें गौरव भट्ट ने राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दे उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 11 जून, 2023 को वन दरोगा की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग ने कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष चयनित 615 अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की है।
मूल रूप से रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकासखंड के अन्तर्गत फलई गांव निवासी गौरव के माता-पिता गाँव में ही रहते है। उनकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। गौरव के पिता दयाधर भट्ट बेटे की सफलता से बहुत प्रसन्न है, उन्होंने बताया कि गौरव ने इससे पूर्व भी वन दरोगा परीक्षा में राज्य भर मे तीसरी रैंक हासिल की थी, लेकिन तब यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले भी वह बीडीएस, बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुका है।
गौरव की प्रारंभिक शिक्षा ब्लूमिंग बडस ग्रामर स्कूल अगस्त्यमुनि वह केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि से हाईस्कूल और इंटर परीक्षा उत्तीर्ण की है। देहरादून के डीएवी पीजी कालेज से ग्रेजुएशन करने के बाद वो सेल्फ स्टडी कर रहे थे। गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है।
गौरव की सफलता पर केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के प्रचार्य अनीश जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, प्रधान संगठन अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान फलई विजयपाल राणा, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस हरीश गुसाई, शिक्षाविद श्रीधर प्रसाद भट्ट, नरेन्द्र सिंह रौथाण समेत क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।