देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ में तीर्थयात्रियों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। तीर्थयात्रियों ने मंदिर परिसर में धरना देते हुए राज्य सरकार से देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चारधाम में आंदोलन तेज कर भूख हड़ताल का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार को केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थयात्रियों ने एक सूत्री मांग को लेकर केदारनाथ मंदिर परिसर में धरना दिया। उनका कहना था कि एक वर्ष से तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारी देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है।
सीएम तीरथ सिंह रावत को भी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद की स्थिति से अवगत कराया गया। तब उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी सरकार बोर्ड को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाई है. विरोध करने वालों में तीर्थयात्री संतोष त्रिवेदी, राजकुमार तिवारी, किशन बगवाड़ी, हेमंत कुरमांचली, आलोक शुक्ला, तेज प्रकाश त्रिवेदी, रोशन, संजय, चमन लाल शुक्ला, प्रवीण शामिल थे।