सरकार 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनाए
कांग्रेस ने सरकार से तत्काल 1000 बेड का सभी जरूरी सुविधाओं से लैस कोविड 19 अस्पताल तत्काल बनाने की मांग की है। साथ ही रेमडेसिविर समेत सभी जीवन रक्षक दवाओं के वितरण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की कमेटी भी बनाने की पैरवी की।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोविड 19 से संक्रमित लोगों को समुचित उपचार देने में सरकारी सिस्टम पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार चौथे दिन भी चरमराई रहीं।
सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर नहीं मिल पाए। लोग उपचार के लिए तरसते रहे। धस्माना ने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन बेड खाली न होने की वजह से अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे। जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमिडिसेर की कमी बनी रही।
सरकारी मशीनरी लापरवाही कर रही है। आम आदमी को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है। सरकार को चाहिए कि तत्काल युद्वस्तर पर कदम उठाए। –सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश उपाध्यक्ष-कांग्रेस