एक जून के बाद कोविड कर्फ्यू हटाने पर विचार कर सकती है सरकार
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने दावा किया है कि राज्य में कोविड कर्फ्यू के चलते कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। इससे कोरोना की चेन लगभग टूट चुकी है। राज्य सरकार 1 जून के बाद लॉकडाउन हटाने पर विचार कर सकती है। चुफाल गुरुवार को काशीपुर में एलडी भट्ट के कोविड वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे।
चुफाल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह और एसडीएम गौरव कुमार के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण, ओपीडी और निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट की जानकारी ली। डॉ. सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।
टीकाकरण के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन सभी केंद्रों पर टीके नहीं होने के कारण टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। डीआरडीओ द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। अस्पताल में ओपीडी नियमित चलाई जा रही है।
डॉ. अमरजीत ने बताया कि शहर के कोविड अस्पतालों में 270 बेड और 27 वेंटिलेटर हैं. सभी बेड का करीब 30 से 40 फीसदी खाली है। एलडी भट्ट के कोविड वार्ड में भी 20 में से सात बेड खाली हैं। अस्पताल के पास चार में से तीन वेंटिलेटर खराब हैं।
बिशन सिंह चुफाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता के सहयोग से कोरोना को हराने के लिए कोविड कर्फ्यू का प्रयोग सफल रहा है। कोविड की चेन टूट रही है। कैबिनेट बैठक में सरकार 1 जून से कोविड कर्फ्यू को पूरी तरह या आंशिक रूप से हटाने पर विचार कर सकती है।