सेवानिवृत्ति होने पर जोरदार स्वागत एंव अभिन्दन।
श्रीनगर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढामकेश्वर में कार्यरत प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजया चौहान के गुरुवार को सेवानिवृत होने पर उनके निवास स्थान न्यू कमलेश्वर में भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कीर्तन मण्डली व मौहल्लावासियों ने सेवानिवृत्त होने पर उनका जोरदार स्वागत कर उनके सुखमय जीवन व दीर्घायु की कामना की है।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिहं नेगी,प्रवक्ता एवं पत्रकार बीरेन्द्र सिंह राणा,सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह नेगी,डा.ताजबर सिंह कण्डारी,शिक्षक जसपाल सिंह चौहान,सीआरसी गम्भीर सिंह रौतेला,प्रधानाचार्य विभोर बहुगुणा,महेशानन्द गोस्वामी,गोपाल सिंह रौतेला,राज किशोर रौथाण,शिक्षक गिरीश उनियाल,शिक्षक मोर सिंह नेगी,कमलेश बलूनी,हेमन्त गोस्वामी,आशुतोष पुरी,चण्डी प्रसाद कंसवाल,आशु उनियाल,पवन नौटियाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व न्यू कमलेश्वर कीर्तन मण्डली ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र के साथ ही बुकें भेंटकर सम्मानित करते हुए उनकी शैक्षिक व सामाजिक क्षेत्र में की गयी तमाम उपलब्धियों का बखान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
25 वर्षों की सेवा के दौरान विकासखण्ड पावौ के नोठा,बजवाड़,कमान्द में शिक्षण कार्य करने के पश्चात राजकीय प्रावि ढामकेश्वर पौडी से सेवानिवृत्त हुई हैं। इस दौरान समारोह में न्यू कमलेश्वर मौहल्ला कीर्तन मण्डली की ओर से शिक्षिका शर्मिला पुरी,राजेश्वरी भण्डारी,सीमा चौहान,दीपा गोस्वामी,शिवदेई राणा,सुनीता चौहान,नीलम रौतेला,रेनू पटवाल,सुषमा पंवार,आदि मौजूद थे।