चमोली/ऋषिकेश/हरिद्वार:नाबालिक छात्रा से छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले शिक्षक पर गोपेश्वर थाने में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि छात्रा को छुट्टी के बाद शिक्षक बहला फुसला कर जंगल की ओर ले गया था।
जहां उसने छात्रा के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मामले में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने गोपेश्वर थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर गोपेश्वर नगर में लोगो में भारी आक्रोश हैं. आक्रोशित लोगों की आरोपी की झड़प भी हुई ,लेकिन पुलिस ने बीच मे आकर बीच बचाव किया. मामला बीते 17 नवंबर का बताया जा रहा हैं।
आरोपी शिक्षक के द्वारा छुट्टी के बाद छात्रा को मोबाइल पर मैसेज कर गोपेश्वर स्थित पोखरी बैंड के पास किसी सुनसान जगह पर बुलाया गया, जंहा वह पीड़िता से छेडछाड़ करने लगा. पास बैठे स्थानीय लोगों ने जब घटना का विरोध किया गया तो आरोपी शिक्षक भाग खड़ा हुआ।
लोगों ने जब उक्त युवक के बारे में छात्रा से पूछताछ की तो छात्रा ने बताया कि वह उसका शिक्षक हैं, और छात्रा ने शिक्षक का मोबाइल नंबर भी स्थानीय लोगो को दिया. लोगों ने मोबाइल पर कॉल किया तो आरोपी शिक्षक ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा छात्रा को उसके घर तक पहुंचाया गया. मामला जब छात्रा के परिजनों तक पहुंचा तो छात्रा के परिजनों ने पुलिस उपाधीक्षक चमोली से मुलाकात की. जिसके बाद छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाप मामला दर्ज शिक्षक को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया हैं।