हरिद्वार: एक ओर नवरात्रि की धूम लोगों के बीच में देखने को मिल रही है वहीं दूसरी ओर हरिद्वार जिले में नवरात्रि पर कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत सामने आई है. बताया जा रहा है कि शहर के अलग – अलग क्षेत्रों से 78 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है. इस बार फूड प्वॉइजनिंग के मामले पिछले साल की अपेक्षा से ज्यादा आए हैं. वही श्यामपुर गांव के पास भी परिचालक लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा का कहना है कि मरीजों को उपचार देना शुरू कर दिया गया है।