कोरोना से उबर रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जल्द ही सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के लिए समर्थन जुटाते नजर आ सकते हैं। हरीश रावत के 15 अप्रैल तक सल्ट जाने की संभावना है। सोमवार को हरीश रावत ने इसके संकेत दिए। रावत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर गंगा के पक्ष में कुमाऊनी में मार्मिक अपील भी जारी की।
नम आंखों से रावत ने कहा कि गंगा, इस क्षेत्र की राजनीति के लिए भविष्य की गंगा साबित होंगी। हरीश रावत ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में खुद के साथ हुए हादसे का भी जिक्र किया है। साथ ही वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की हार पर अपनी पीड़ा भी सल्ट के वोटरों से साझा की। हरीश रावत ने कहा कि मैं दो-दो सीटों से चुनाव हार गया, कोई बात नहीं। लेकिन 70 विधानसभा सीटों में केवल 4 सीट। इससे मुझे गहरी वेदना है।