कर्फ्यू की स्थिति के बीच हरियाणा के पर्यटक ने मसूरी में हंगामा किया। यहां तक कि टूरिस्ट ने भी मीडिया से बदसलूकी करने की कोशिश की है. यह घटना मसूरी में टिहरी बाईपास गुरु राम राय स्कूल के पास हुई। यहां दो कारों की टक्कर हो गई, जिसके बाद असली हंगामा शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे रास्ता भी जाम हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा।
मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो हरियाणा के लोगों ने भी मीडिया का कैमरा छीनने की कोशिश की. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हरियाणा नंबर की गाड़ी तेज गति में धनोल्टी से मसूरी की ओर जा रही थी।
इसके बाद इस गाड़ी ने सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी।सके बाद कार ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर बवाल हो गया। कार सवारों से अभद्र टक्कर होने के बाद हरियाणा के पर्यटक ने क्षतिग्रस्त कार की चाबी निकाल ली। इसके बाद कार सवार लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लोगों की भीड़ देखकर हरियाणा के कार चालक मौका देखकर भाग गए। मसूरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर हरियाणा की कार और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही है।