जखोली। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लौंगा सकलाना में कार्यरत लम्वाड़ निवासी शिक्षक शिव प्रसाद सकलानी के सेवानिवृत होने पर गुरुवार को उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनकी दीर्घआयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र प्रसाद नौटियाल ने उनके सेवाकाल में किये गये शैक्षणिक कार्यों व स्काउट गाइड में उनके निर्देशन में विद्यालय द्वारा प्राप्त की गई तमाम उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि विद्यालय ने इस अवधि में बोर्ड परिक्षाओं सहित कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाया है।
इस मौके पर बीईओ जखोली सीएल वर्मा,नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण सिंह बुटोला,प्रवक्ता जीडी भट्ट,बीरेन्द्र सिंह राणा,रविन्द्र सिंह सिंगवाल,परशुराम सकलानी,पूर्व प्रधान मधुसूदन सकलानी,रतनमणी काला,राकेश काला,प्रधानाध्यापक आरपी सकलानी सहित राउमावि लौंगा के विद्यालय परिवार,अभिभावकों व क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी है। उधर श्री वासुदेव इंका गंगानगर बांगर के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद ध्यानी और राजकीय इंटर कालेज बुढना लस्या में कार्यरत शिक्षक कुलदीप सिंह राणा की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय जनता ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु की कामना की है।