हेल्पेज इण्डिया एवं हंस फाउंडेशन के द्वारा गॉंवों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
हेल्पेज इण्डिया एवं हंस फाउंडेशन के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत स्वास्थ्य मंत्रालय, हेल्पेज इण्डिया की गाइड लाईनों का पालन करते हुऐ जाखणी,कांडी,लौंगा गॉंवों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 मरीजों का स्वाथ्य जांच और करोना के प्रति जागरूक किया गया।
इस कैम्प को सफल बनाने में हेल्पेज इंडिया के प्रोजेक्ट ऑफिसर पंकज सिंह राठौर डा. सुखदेव फार्मासिस्ट ऋषभ मैथानी लैब इंचार्ज,प्रशांत तिवारी पवन आदि लोगो का सहयोग रहा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष नेगी,प्रधान जाखणी ममता देवी, प्रधान मयाली पूजा देवी ,प्रधान लौंगा कालीचरण व दिनेश नेगी, गंगा रावत आदि लोगों ने हेल्पेज इण्डिया का बहुत धन्यबाद दिया 200 से ज्यादा लोगों को स्वस्थ्य संबन्धित परामर्श एवं कोविड से सम्बन्धित जन जागरूकता दी गयी।