कोरोेना न थमा तो कुंभ का समय से पूर्व समापन संभव
सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के उपचार के पर्याप्त प्रबंध हैं। एहतियातन सरकार कदम उठा रही है। कुंभ में जरूरत पड़ी तो सरकार हर मुमकिन कदम उठाएगी। विधानसभा में मीडिया से सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए बीते रोज नई एसओपी लागू की गई है। स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए कुछ और कदम उठाए जा सकते हैं।
कुंभ पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वहां दो अखाड़ों ने स्वयं कुंभ संपन्न करने का निर्णय किया है। यदि हरिद्वार में हालात गंभीर हुए तो सरकार बड़े से बड़ा निर्णय लेने से नहीं हिचकेगी | रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पर वे बोले, केंद्र को डिमांड भेजी जा चुकी है। जल्द पर्याप्त इंजेक्शन मिल जाएंगे।
कुंभ क्षेत्र में अभी कर्फ्यू नहीं
सरकार ने कुंभ क्षेत्र में फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया है। इसके अलावा पूरे राज्य में रात साढ़े दस से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। लेकिन, पूरे कुंभ क्षेत्र में लोगों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश मिल सकेगा। मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।