उत्तराखंड में आज 546 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 लोगों की मौत व 2717 लोग स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे काबू में आ रहा है. कुछ दिन पहले खतरनाक बना यह वायरस कर्फ्यू के चलते काबू में आ गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो उत्तराखंड में 546 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हुई है। आज कुल 2717 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। उत्तराखंड में अब कुल 11850 एक्टिव केस बचे हैं।
आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज देहरादून में सबसे ज्यादा 136 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा हरिद्वार जिले में 69, पौड़ी गढ़वाल में 7, नैनीताल जिले में 56, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग जिले में 16, उधमसिंह नगर जिले में 41, टिहरी गढ़वाल में 33, उत्तरकाशी में 8, चंपावत जिले में 13, चमोली जिले के अल्मोड़ा जिले में 23, बागेश्वर जिले में 43 और बागेश्वर जिले में 13 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उत्तराखंड को अब राहत मिल रही है लेकिन अभी काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।