हरिद्वार में बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा : सतपाल महाराज
उत्तराखंड सरकार ने धर्मनगरी हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की संभावनाओं को जमीन पर उतारने की कवायद शुरू कर दी है। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर को हवाई अड्डे के लिए जमीन तलाशने का आदेश दिया।
सोमवार को हरिद्वार पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार धर्म और संतों की नगरी है। यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। इसके ठीक बगल में ऋषिकेश की योग नगरी और राजधानी देहरादून है।
हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, इसलिए हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिलाधिकारी ने उड्डयन, राजस्व और अन्य विभागों की संयुक्त टीम बनाई है। टीम एयरपोर्ट के लिए करीब 1000 एकड़ जमीन का चयन करेगी। इस एयरपोर्ट को 2030 तक तैयार करने का लक्ष्य है। इससे चारधाम यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा।