पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जिले में तैनात पुलिस निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्य में फेरबदल किया है. अगस्त्यमुनि के थाना प्रभारी जयपाल सिंह नेगी को रुद्रप्रयाग कोतवाली का नया कोतवाल (प्रभारी निरीक्षक) और साइबर सेल के प्रभारी राजीव चौहान को अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को थाना अगस्त्यमुनि से थाना गुप्तकाशी, शिव प्रसाद को थाना गुप्तकाशी से थाना ऊखीमठ और सुरेश कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली सोनप्रयाग में तबादला किया गया है. बताया कि सभी निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से नवनियुक्त स्थान पर कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं.