जाख मेला 15 अप्रैल आयोजित किया जाएगा
जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के गांव देवशाल में जाख मेले को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें पौराणिक पारम्परा के साथ दिव्य स्वरुपा बिन्ध्यवासिनी मंदिर में देवशाल, कोठेड़ा, ह्यूण सहित 14 गांवों के आराध्य जाखराजा मेले की तिथिपंचांग गणना के अनुसार घोषित की गई। इस वर्ष विधिविधान के साथ 15 अप्रैल को जाख मेले का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि 7 अप्रैल बुधवार को कन्या लगन में पैय्यां जात कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जबकि 9 अप्रैल शुक्रवार को धान्य बीज वपन मुहुर्त निश्चित किया गया। 11 अप्रैल को पापडी कार्यक्रम, 12 अप्रैल को गोठी का आयोजन किया जाएगा। जबकि इसके बाद 14 अप्रैल संक्रान्ति बैशाखी को श्री बिन्ध्यवासिनी मंदिर देवशाल से जाखराजा देवस्थली जाखधार तक भव्य देव डोली कण्डी यात्रा होगी। इसी दिन रात्रि को पूजन अर्चन रात्रि अग्नि मूंडी दर्शन किए जाएंगे और 15 अप्रैल को श्री जाखराजा मेला आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़े:
अब अधिकारी कार्यालयों से निकलकर गाँव-गाँव पहुँचेंगे, रत्रि चौपाल में जनसमस्याएँ सुनेंगे