कोरोना रोकने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने ली बैठक
जखोली | तहसील जखोली सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की कोविड 19 संक्रमण को रोकने के लिए बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सोमवार को जखोली तहसील सभागार में जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक जखोली प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन मिलकर लोगों में जनजागरुकता लाने का कार्य करें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से सुमाडी जखोली,मयाली,सुमाड़ी सहित विकासखंड जखोली के विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एसडीएम जखोली परमानन्द राम ने स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक सेम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए हैं।