देहरादून: बॉलीवुड के स्टार सिंगर जुबिन नौटियाल को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वे बॉलीवुड के चुनिंदा सक्सेसफुल गायकों में से एक हैं। उत्तराखंड के चकराता के हनोल के रहने वाले जुबिन ने बेहद कम वक्त में ही बॉलीवुड में बड़ा नाम किया है।
अब खबर उड़ने लगी हैं कि जल्द ही सिंगर जुबिन नौटियाल शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। जी हां, यह खबर है कि जुबिन कबीर सिंह फिल्म की फेम एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। दरअसल जुबिन नौटियाल और निकिता के बीच बढ़ती नजदीकियों ने इस ओर इंगित किया है कि जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं। जुबिन और निकिता अक्सर डिनर डेट, एयरपोर्ट पर घूमते हुए देखे जा चुके हैं और एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर भी लंबे समय से कमेंट करते आ रहे हैं।
अब तक भले ही उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में किसी भी तरह की ऑफिशल जानकारी न दी हो मगर उनका इस तरह मिलना जुलना, सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती नजदीकियां उनके सीरियस रिलेशनशिप की ओर इशारा कर रहा है।
पिछले ही दिनों निकिता ने इंस्टाग्राम पर देहरादून का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि मेरी रूह का एक थोड़ा सा हिस्सा मैं पहाड़ों पर छोड़ आई हूं। इस पर जुबिन बने कमेंट किया कि तुमने अपना दिल भी तो यही छोड़ दिया है।
बता दें कि निकिता और जुबिन एक दूसरे के परिवार से भी मिल चुके हैं। निकिता उत्तराखंड में जुबिन के परिवार से मिलने आई थीं।
आपको बता दें कि निकिता फिल्म कबीर सिंह में नजर आई थीं। उन्होंने फ़िल्म में जिया शर्मा का किरदार निभाया था। शाहिद कपूर के साथ उनके छोटे से रोल ने निकिता तो इंटरनेट पर काफी पॉपुलर कर दिया था।