Sunday, April 2, 2023
Home उत्तराखंड केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने हर सीट पर कांग्रेस दावेदारों की लंबी लिस्ट

केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने हर सीट पर कांग्रेस दावेदारों की लंबी लिस्ट

उत्तराखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने जिले, लोकसभा व विधानसभा वार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। दूसरे राज्यों के विधायकों व मंत्रियों तक को निगरानी का जिम्मा मिला है। इनका काम कार्यकर्ताओं संग रायशुमारी करने के साथ ही दावेदारों की नब्ज टटोलना भी है।

पार्टी कार्यक्रमों के बहाने टिकट की हसरत पालने वालों का दमखम भी आंका जा रहा है। बहरहाल नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों पर दावेदारों की लंबी लिस्ट बन चुकी है। ऐसे में सिंबल मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों को विरोधियों से जीत की जंग लडऩे से पहले अपनों का मान-मनौव्वल करना होगा, तभी चुनावी नैया पार होगी। क्योंकि, पिछले चुनाव में तीन सीटों पर बागी पार्टी का खेल बिगाड़ चुके हैं।

राज्य बनने के बाद अब तक चार आम चुनाव हो चुके हैं। उत्तराखंड का इतिहास है कि हर बार यहां सरकार बदलती है। ऐसे में विपक्षी कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर को भुनाने में जुटी है। महंगाई, बेरोजगारी, पलायन आदि मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में 2022 के चुनाव में टिकट मांगने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

फिलहाल बाहर से आए पर्यवेक्षक आवेदन लेने के साथ दावेदारों के दम का आंकलन भी कर रहे हैं, मगर चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल करने की जरूरत पड़ेगी, वरना बागी की बगावत पिछली बार की तरफ खुद पर ही भारी पड़ेगी। फिलहाल छह विधानसभा सीटों पर 48 नेताओं ने चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर कर है। लालकुआं व भीमताल सीट पर 13-13 दावेदार है।

2017 के चुनाव में लालकुआं, कालाढूंगी व भीमताल विधानसभा सीट पर बागियों ने पार्टी की फजीहत कराई थी। कांग्रेस ने भीमताल सीट पर राम सिंह कैड़ा का टिकट काटकर भाजपा से आए दान सिंह भंडारी पर दांव खेला। हालांकि, कैड़ा निर्दलीय विधायक बन गए। हाल में वह भाजपा में भी शामिल हो गए। भीमताल के अलावा कालाढूंगी और लालकुआं सीट पर भी बागियों ने पार्टी का खेल बिगाड़ दिया था।

कांग्रेस नेताओं में आम चर्चा है कि अगर किसी सीट पर स्थानीय नेताओं की संख्या ज्यादा रही और बगावत के चक्कर में मामला बिगड़ता नजर आया तो ऐन मौके पर पार्टी के किसी बड़े नेता को भी उस जगह से मैदान में उतार सकती है। हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए एक नेता के हल्द्वानी सीट से चुनाव लडऩे की भी चर्चा है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से इन बातों को अफवाह ही बताया जा रहा है।

Ankur Singhhttps://hilllive.in
Hilllive.in पर उत्तराखंड के नवीनतम और ब्रेकिंग हिंदी समाचार पढ़ें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

मसूरी में सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, कई लोगों के घायल...

0
मसूरीः देहरादून मसूरी मार्ग पर एल खान के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कई यात्री घायल...

उत्तराखंड: रेवती के हौसले के आगे हार गया बाघ, हाथ में दरांती लेकर आदमखोर...

0
पहाड़ पर लोग कुछ सीखें या न सीखें मगर हिम्मत और हौसला जरूर सीख जाते हैं। पहाड़ों के कठोर जीवन के बीच लोग हर तरह...

आज से हो रहे ये 5 बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव

0
शनिवार से नए महीने अप्रैल 2023 की शुरुआत हो रही है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं,...

केदारनाथ में आर्टिफिशियल त्रिशूल लगाए जाने का विरोध, तीर्थ पुरोहितों ने अजेंद्र अजय पर...

0
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारसभा कार्यकारिणी सदस्य संतोष त्रिवेदी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की कार्यशैली पर...

उत्तराखंड: कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लिस्ट हुई जारी

0
उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस संगठन ने जारी की जिला अध्यक्षों की लिस्ट कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि...