पहाड़ में विकास के नाम पर बन रही सड़कों की हालत खस्ता है। घटिया सामग्री से बनी ये सड़कें एक भी बारिश नहीं झेल पा रही हैं। आज एक और तस्वीर सामने आई है. मामला घोड़ाखुरी, मोगी, मसराज मोटर मार्ग से जुड़ा है।
इस सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है, लेकिन काम बस कहने को ही हो रहा है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है, संबंधित ठेकेदार ने सरकार के करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, लेकिन आप खुद सड़क की हालत देखें।
ग्रामीणों ने सड़क डामरीकरण की खराब गुणवत्ता को लेकर एक वीडियो तैयार किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि टिहरी जिले में घोड़ाखुरी, मोगी, मसराज मोटर मार्ग के डामरीकरण का कार्य पीएमजीएसवाई द्वारा किया गया है. 6 किमी लंबी सड़क के डामरीकरण पर 4 करोड़ रुपए खर्च हुए, लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया।
सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभाग से शिकायत की लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर दिया तो ग्रामीणों ने सड़क को उखाड़ फेंका और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
उनका कहना है कि विभाग ने मोटर मार्ग के निर्माण में मानकों की अनदेखी की है. गुणवत्ता की परवाह नहीं की। पीएमजीएसवाई अधिकारी राजेश पंत ने भी निर्माण में धांधली की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि डामरीकरण के नाम पर मिट्टी डाली गई, जिससे सड़क आसानी से उखड़ रही है।
संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए 50 मीटर की दूरी को उखाड़ कर फिर से डामरीकरण किया गया है.