जखोली ब्लाक के ग्राम पंचायत लुठियाग-चिरबटिया निवासी व हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि श्रीनगर गढ़वाल की शिखा मेहरा का चयन राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम के लिए हुआ है। छात्रा की इस उपलब्धि पर कबड्डी एसोसिएशन सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।
लुठियाग गांव के शैलेंद्र सिंह मेहरा व मुन्नी देवी की पुत्री शिखा मेहरा चार दिन के प्रशिक्षण के बाद बुधवार को हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। जहां, आज 10 मार्च से राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण ने बताया कि जनवरी में राष्ट्रीय टीम के लिए ट्रायल हुआ था, जिसमें रुद्रप्रयाग जिले से शिखा का चयन हुआ।
- जनवरी में उसने रुद्रपुर में पहले चरण के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते हुए कबड्डी की बारीकियों को सीखा। बीते 5 से 8 मार्च तक हरिद्वार में दूसरे चरण के शिविर में शामिल हुई। अब बुधवार को वह हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। बीते वर्ष शिखा मेहरा का चयन राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी टीम के लिए हुआ था। उधर, लुठियाग-चिरबटिया के ग्राम प्रधान दीपक कैंतुरा ने इस पर खुशी जताई।
बताया कि शिखा बचपन से ही कबड्डी को अपना कॅरिअर चुन लिया था। घर के चौक और खेत में स्वयं ही कबड्डी के गुर सीखते हुए शिखा ने शिशु मंदिर, इंटर कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कई मेडल व ट्रॉफी अपने नाम की है। अब वह राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी टीम का हिस्सा बन चुकी है।